Wednesday, April 18, 2018

भगवान की खोज

भगवान् की खोज......

----------------------------------
भगवान=विश्वास
क्या आपको लगता है कि आप मंदिर मस्जिद या अन्य जगहों पर खोज सकोगे तो मेरा जबाव है नही...क्योकि हम भगवान को इन जगहों पर अपने स्वार्थ या दुःख के समय पर ही याद करते है.तो आपको क्या लगता है कि भगवान को हम स्वार्थ या दुःख के बदले में ,भगवान की कृपा पा सकते है. तो एक बार फिर मेरा जबाव होगा ..नही I हम भगवान को मंदिर मस्जिद या अन्य जगहों पर खोजने की बजाय हम भगवान को लोगो के दिलो में ,उनके प्यार प्यार में ,लोगो की दुःख के समय की गयी सेवा में ,या फिर बड़ो के आशीर्वाद में खोजे तो सायद हमें भगवान तो ना मिले पर सायद हम भगवान की इच्छा जरूर पूरी कर सकते है

भगवान क्या है ?

विश्वास ही भगवान है.
में आपको एक घटना का अनुभव बताता हु......
एक बार एक छोटा बालक घर से दुखी होकर भगवान की खोज में निगल पड़ा .वो अपने घर से थोड़ी दूर ही पंहुचा होगा की उसे पार्क में एक ब्रद्ध महिला दिखाई दी .वो बहुत उदास थी उसके चेहरे के भाव से पता चल रहा था कि वो कितनी दुखी थी कुछ देर उस महिला को देखने के बाद बालक उसके पास गया और उसकी बगल में जाकर बैठ गया.वो बहुत देर तक इसे ही बैठे दोनों ही एक दुसरे से बात नही कर रहे थे बहुत समय बाद जब बालक को भूक लगी तो उसने अपने छोटे से बैग से ब्रेड निकाली और खाने लगा ..बालक ने देखा की महिला उसकी ओर देख रही है तो बालक को लगा की सायद वो महिला भी भूकी है.तो उसने अपनी एक ब्रेड उस महिला को दे दी .महिला के चेहरे पर थोड़ी सी खुसी छा गयी ..बालक को वो मुस्कान बहुत अच्छी लगी इसलिए उसने अपनी एक दूसरी ब्रेड भी उस महिला को दे दी ...इस बार महिला के चेहरे पर ज्यादा खुसी थी और अंत में बालक ने अपने सारे खाने की चीजे उस महिला को दे दी उन्हें खाकर महिला का चेहरा खुसी से खिल उठा ....और बालक उस चेहरे को देखकर बाहुत खुस हुआ और फिर कुछ देर उन्होंने बात की और दोनों अपने अपने घर चले गए ..जब बालक घर पंहुचा तो उसकी माँ ने पूंचा इतनी देर खा थे बालक ने कहा माँ आज मेने भगवान को देखा वो बहुत सुन्दर है और उसने हंस कर मुझसे बात की .....और जब वो ब्रद्ध महिला अपने घर पहुची तो उसके चेहरे की खुसी देखकर उसकी बहु ने पूछा ,माँ जी आज आप इतनी खुस कैसे हो तो उस महिला ने जबाव दिया बेटा ‘आज मेरी मुलाकात भगवान से हुई वो बहुत अच्छा है उसने मुझे अपना खाना दिया उसने मुझसे बात की और एक बात और वो बहुत छोटा है.......
.....................................................................

No comments:

Post a Comment

अनोखा रिश्ता

अनोखा रिश्ता-1 ---------------------------------------------- शाम का समय था लगभग 7 बजे होंगे ,एक टेबल पर बैठा करन कॉफी पी रहा था चार...